पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व जि0पं0 अध्यक्ष बिरेन्द्र बोहरा को फेसबुक के माध्यम से, जिला पंचायत के ठेके नहीं दिलवाने पर गम्भीर परिणाम भुगतने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में दिनांक 04.10.2022 को दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह निवासी कनारी पाभै (नैनी सैनी) पिथौरागढ़ को धारा 41(क) CrPC का नोटिस तामील कराया गया।
उपरोक्त अभियुक्त को समय से न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी व फेसबुक के जरिये जान से मारने की धमकी देना, दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को कराया नोटिस तामील इसी क्रम में दिनांक 10.09.2022 को प्रकाश चन्द्र निवासी ग्राम सनघर द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि प्रमोद चन्द्र भट्ट निवासी अल्मोड़ा द्वारा स्पोर्ट्स होस्टल मैस में खाद्य सामग्री के नाम पर उनसे 3,87,000/-रू की धोखाधड़ी की है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 14.10.2022 को उक्त अभियोग की विवेचना कर रहे उ0नि0 सुरेश कम्बोज चौकी प्रभारी घाट द्वारा अभियुक्त प्रमोद चन्द भट्ट पुत्र श्री हरीश चन्द्र भट्ट निवासी ग्राम मुगराली पो0 सिरोली हाल निवासी थाना बाजार अल्मोड़ा को धारा 41 (क) CrPC का नोटिस तामील कराया।