कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी कांवड़ यात्रा नहीं होगी। सरकार ने तीसरी लहर को सम्भावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा को इस साल प्रतिबंधित कर दिया है।
बता दे हर साल कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते थे सावन महीने में आयोजित होने वाली यात्रा में शिव भक्त गोमुख, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आकर गंगा जल ले जाते है और शिवरात्रि के दिन इस गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करते है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने इसके आदेश कर दिए है। कुम्भ मेले के दौरान रियायत दिए जाने की वजह से सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार ने एहतिहातन यात्रा पर रो लगा दी है।