उत्तराखण्ड

देर रात आये भूकंप के झटकों से डोली धरती पिथौरागढ़ में सुबह भी महसूस हुए भूकंप के झटके

बड़ी खबर: देश की राजधानी सहित कई हिस्सों में मंगलवार की रात 1:58 पर बेहद जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रात्रि 1:58 पर भूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग नींद में होने के बावजूद घर से बाहर निकल कर सड़कों में आ गए। ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए 1:58 पर लगभग 5 सेकंड तक बड़ी ही तेजी के साथ यह झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इस भूकंप के झटकों से कितना जान माल का नुकसान हुआ है। और इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर बताया जा रहा है। नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक मकान गिरने से 6 लोगों की मौत बताई जा रही है। प्रशासन नुकसान की सूचना जुटा रहा है।

वहीं पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में 1:59 में भूकंप के झटके महसूस किए गये। भीमताल में 1:59 में लगभग 3 सेकेन्ड भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। बुधवार के प्रात लगभग 6:27Am बजे जनपद पिथौरागढ़ के क्षेत्रांतर्गत भूकंप के झटके फिर महसूस किए गए। सभी थानों चौकीयों व तहसीलों में सम्पर्क किया गया। जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप से कहीं से भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

To Top