मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रा०इ०का० थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी रा०इ०का० थाती बूढ़ाकेदार, रा०इ०का० दुबचौडा चम्पावत का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह रा०इ०का० दुबचौड़ा, चम्पावत, रा०इ०का० हटाल (चकराता), देहरादून का नाम स्व० पंडित झांऊराम शर्मा रा०इ०का० हटाल, (चकराता) देहरादून, रा०इ०का० सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी रा०इ०का० सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल के नाम परिवर्तन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
