उत्तराखण्ड

बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 19 सितम्बर से प्रारंभ

पिथौरागढ़: विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रायें 19 सितंबर को बद्रीनाथ धाम से शुरू करने का आव्हान किया है। इस यात्रा के जरिए संगठन युवाओं को महापुरुषों के योगदान से अवगत कराएगा। नगर के विभाग मंत्री कैलाश जोशी की अध्यक्षता में शौर्य जाग यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी मंगलवार से बद्रीनाम धाम से यात्रा शुरू होगी, जो प्रदेश के सभी जनपदों से संचालित होगी। यात्रा 19 सितंबर को जनपद पिथौरागढ़ पहुंचेगी।

उन्होंने कहा सीमान्त जनपद के जाजरदेवल में यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा जिसके उपरांत रामलीला मैदान में सभा होगी। 6 अक्तूबर को यात्रा का हरिद्वार में समापन होगा। विभाग संगठन मंत्री उमाकांत उपाध्याय, प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय, जिला संयोजक पवन नाथ ने कहा कि हिंदू समाज की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बजरंगर दल हमेशा ढाल बनकर खड़ा हुआ है। कार्यक्रम में जिला मंत्री विनीत पाठक, जिला गौ रक्षा प्रमुख ललित ऐरी, जिला सह संयोजक महेश जोशी, जिला मठ मंदिर प्रमुख मुकेश भट्ट, राजू फिरमाल, विनय पांडेय, भावेश पांडेय, प्रकाश ठकुराठी, दिनेश कुमार, आनंद थापा, ईश्वर सिंह भाट, हरीश कुमार, गजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

To Top