उत्तराखण्ड

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसारपुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनांक 02.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसमें उ0नि0 पवन जोशी मय टीम द्वारा वड्डा तिराहे पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त नरेन्द्र सिंह व चन्दन सिंह को वाहन स्कूटी संख्या- UK05C-7836 में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60/72 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन उपरोक्त को सीज किया गया । इसी क्रम में 2.चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रोडवेज स्टेशन के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त प्रकाश सिंह वल्दिया पुत्र गोपाल सिंह वल्दिया, निवासी- ढुंगरा, चण्डाक, थाना/जिला पिथौरागढ़ को 110 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तारी टीम में शामिल  उ0नि0 हीरा सिंह डांगी चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 पवन जोशी, कानि0 पंकज पंगरिया, कानि0 कुँवरपाल सिंह मौजूद रहे।

To Top