Uncategorized

पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट में एयरपोर्ट मैनेजर उप जिलाधिकारी डीडीहाट के एन गोस्वामी के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन

पिथौरागढ़ –  सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट में एयरपोर्ट मैनेजर उप जिलाधिकारी डीडीहाट के एन गोस्वामी के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बीसीएएस के निर्देशानुसार एयरपोर्ट में साल में दो बार उक्त ड्रिल का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों को इस प्रकार की विषम परिस्थिति से निपटने हेतु पारंगत बनाना होता है। मॉक ड्रिल में सर्वप्रथम एयरपोर्ट में बम रखे जाने संबंधी सूचना प्राप्त होते ही एयरपोर्ट सुरक्षा यूनिट द्वारा तत्परता दिखाते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस लाइन में मौजूद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को तत्काल एयरपोर्ट पहुचने हेतु निर्देशित किया गया ।

बम निरोधक दस्ते  द्वारा तत्काल ही अपने स्वान के साथ एयरपोर्ट में पहुंचकर बम को ढूंढकर निष्क्रिय किया गया। उक्त बम एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने ओपन एरिया में रखा गया था मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षु आईएएस दिवेश शाशनी, पुलिस उपाधीक्षक आर एस  रौतेला,पुलिस निरीक्षक श्वेता दिगारी , निरीक्षक खीम सिंह  अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक  गोपाल सिंह डीनिया ,उमेश सिंह,प्रभारी फायर दीपक सिंह चौहान , सितेश एटीसी,  पीतांबर शर्मा ,प्रभारी बम निरोधक दस्ता आदि मौजूद थे।

To Top