पिथौरागढ़

उत्तराखंड के इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी अधिकारियों को सावधानियां बरतने के निर्देश

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते एक बार फिर मौसम अपना रंग बदलने वाला है।

वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ भारत रत्न पं0 गोबिन्द बल्लभ पन्त के जन्म दिवस को सादगी पूर्वक मनाया

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून के साथ-साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, में अगले चौबीस घंटे में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है।

यह भी पढ़ें 👉  युवा पत्रकार किशोर ह्यूमन की गिरफ्तारी के खिलाफ छात्र छात्राओं ने किया प्रर्दशन

वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है।

साथ ही मौसम विभाग ने उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर की पूरी संभावना है। और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन, , हिमस्खलन की संभावना है।

To Top