पिथौरागढ़

बिलों का भुगतान नहीं होने पर दिसंबर माह से हड़ताल में जाने की चेतावनी. .

पिथौरागढ़: राशन ढुलान का भाड़ा और लाभांश नहीं दिए जाने पर सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने गहरी नाराजगी जताई है। समिति ने जिला अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि भुगतान के लिए धनराशि जारी कर दी गई है, इसके बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। विक्रेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि नवंबर माह तक बिलों का भुगतान नहीं होने पर सभी विक्रेता दिसंबर से फिर हड़ताल शुरू कर देंगे। बैठक का संचालन महामंत्री कैलाश जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने गोष्ठी का किया आयोजन
To Top