पिथौरागढ़

जौलजीवी से पीपली जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 04 घायलों को थाना अस्कोट पुलिस ने रैस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 15.10.2021 को थाना अस्कोट में पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि तीतरी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अस्कोट, मोहन चन्द्र पाण्डे मय पुलिस फोर्स व रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल हंशेस्वर मंदिर तीतरी के पास पहुँचे।


 घटनास्थल पर चौकी पीपली के कर्मचारी, एसएसबी के जवान व स्थानीय लोग मौजूद थे । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक वाहन UK05B-9663 वैगनॉर जौलजीवी से पीपली को जा रहा था जो दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 75 मीटर नीचे काली नदी में गिर गया जिसमें कुल 05 व्यक्ति सवार थे। प्रभारी निरीक्षक अस्कोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी व स्थानीय लोगों की मदद से 04 घायल व्यक्तियों क्रमशः 1- कुन्दन सिंह पुत्र श्माम सिंह नि0 पीपली उम्र 45 वर्ष, 2- बहादुर सिंह पुत्र  कल्याणसिंह नि0 पन्तसेरा उम्र 46 वर्ष, 3- बसन्त कुमार पुत्र श्री दीवानी राम नि0 पीपली उम्र 37 वर्ष, 4-विनय प्रसाद थपलियाल (फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक अस्पताल पीपली) को रैस्क्यू कर 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया।

जानकारी करने पर पाया कि वाहन में बैठे पांचों व्यक्तियों में से संजय ग्याला पुत्र भीम सिंह ग्याला निवासी रावतगांव पीपली उम्र 43 वर्ष, नदी के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण बह गया था। जिसकी तलाश की जा रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त व्यक्ति का शव बाराकोट खड़ीनीति जिला बेतड़ी नेपाल झूलाघट से 10 किमी आगे पंचेश्वर की तरफ मिल गया है। परिजनों द्वारा उक्त शव की शिनाख्त कर दी गयी है।

To Top