पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत रा0इ0का0 कनालीछीना में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के साथ-साथ दी गई विभिन्न कानूनी जानकारी

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आज दिनाँक- 14.09.2022 को राजकीय इण्टर कॉलेज कनालीछीना में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित विद्यालय स्टॉफ को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया गया। 

इसके अतिरिक्त टीम द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध, बाल अपराध, नशा मुक्ति, बाल विवाह कानून एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देते हुए अपने आस- पास होने वाले बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई । आम जनमानस को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जागरुक करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट भी चस्पा किये गये। पुलिस टीम में शामिल का0 दीपक खनका,का0 राजेश वर्मा,का0 निर्मल किशोर शामिल रहे।

To Top