पिथौरागढ़

31 दिसम्बर को जनपद में चप्पे-चप्पे पर रहेगें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

पिथौरागढ़: जनपद पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक  रेखा यादव ने आगामी 31 दिसम्बर एवं नववर्ष 2025 के आगमन के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक यातायात एवं फायर स्टेशन प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा के संबंध में उठाए गए प्रमुख कदम निम्नलिखित हैं:

  नाकाबंदी एवं एल्कोमीटर जांच

▪️  सभी प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की जाएगी।

▪️  एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी। शराब के नशे में पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता:

▪️  होटल, ढाबों और रेस्टोरेन्टों में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  यातायात नियमों का पालन:

▪️  रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड और स्टंट ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

  पर्यटकों की सुरक्षा:

▪️  पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

  अग्निशमन तैयारियां:

▪️  फायर यूनिट को उपकरणों और कार्मिकों को सक्रिय व तत्पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

  पिकेट एवं गश्त:

▪️  मुख्य स्थानों पर पिकेट तैनात की जाएगी।

▪️  बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाइल और हाईवे पेट्रोल को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।

  अराजक तत्वों पर कार्रवाई:

▪️  शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

  सोशल मीडिया मॉनिटरिंग:

▪️  विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सतर्क नजर रखी जाएगी।

▪️  सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

  सीसीटीवी मॉनिटरिंग:

▪️  पुलिस कंट्रोल रूम कर्मियों को सीसीटीवी कैमरों की सतर्क मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया गया है।

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करती है ताकि नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जा सके।

To Top