पिथौरागढ़– जनपद पिथौरागढ़ के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने 14 वें दिन भी कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया गया। विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया, उन्होंने कहा मानदेय व लंबित पड़े बिलों के भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने प्रदेश सरकार से मानदेय को लेकर ठोस नीति बनाने की मांग की। शनिवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, एमडीएम, एनएफएसए के लंबित बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी में भी राशन वितरण करने में विक्रेता जान तक गंवा चुके हैं उनको अभी तक मुआवजा राशि तक नहीं दी गई है। जब तक मानदेय को लेकर एक ठोस नीति नहीं बनाई जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार का ऐलान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पाण्डेय ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे राशन वितरण का काम नहीं करेंगे। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र जोशी,ललित महर, शिव जोशी,अनिल जोशी, बसंत पुनेड़ा,कैलाश उप्रेती, हरिप्रिया पाण्डेय, षष्टी बल्लभ तिवारी, नरेंद्र चंद्र,गोविंद सिंह, राजेन्द्र वर्मा, भवानी देवी सहित सैकड़ो सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।