पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 16.07.2022 को कुन्दन राम, निवासी भैंसखाल, थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़, द्वारा जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ (डॉयल-112) में सूचना दी गई कि उनकी माता जी कौशल्या देवी, उम्र- 73 वर्ष घर से कहीं जाते समय पैर फिसलने के कारण नदी में बह गई हैं। कन्ट्रोल रुम द्वारा उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु थाना नाचनी को अवगत कराया गया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नाचनी, चन्दन सिंह मय पुलिस टीम के रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरन्त राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा खोजबीन करते हुए आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई तो एक व्यक्ति धनी राम द्वारा बताया गया कि एक महिला का शव खेचुवां गाँव को जाने वाले रास्ते के नीचे नदी में अटका हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम उक्त महिला के पुत्र कुन्दन राम व अन्य ग्रामीणों के साथ ट्रॉली के माध्यम से नदी पार करके मौके पर पहुँचे तो देखा कि एक महिला का शव नदी में अटका हुआ था जिसे रेसक्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। उक्त महिला के शव की शिनाख्त कुन्दन राम उपरोक्त द्वारा अपनी माता कौशल्या देवी के रुप में की गई।
रात्रि का समय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजम में रखा गया तथा आज दिनांक- 17.07.2022 को उक्त महिला के शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। रेस्क्यू टीम में शामिल थानाध्यक्ष नाचनी चन्दन सिंह, का0 सूर्यप्रकाश, का0 मुकेश शर्मा, का0 त्रिलोक सिंह, संविदा चालक राजेश कुमार, होमगार्ड लोकेश सिंह, होमगार्ड हरीश, होमगार्ड सुरेन्द्र सिंह व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।