पिथौरागढ़

मनरेगा योजना के नए मानकों से भड़के ग्राम प्रधानों ने विण ब्लाक में प्रदर्शन कर जताया विरोध

पिथौरागढ़: मनरेगा योजना के नए मानकों से भड़के विकासखंड बिण के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। प्रधानों ने कहा कि मनरेगा योजना में सामग्री मद का भुगतान डेढ़ वर्ष से बंद है और सरकार एक लाख के काम में 20 मजदूर लगाए जाने के साथ ही उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए नए नए नियम लागू कर रही है।

सरकार के नियम व्यावहारिक नहीं है। ग्राम प्रधानों ने तीन दिन के भीतर नए नियमों को वापस नहीं लिए जाने पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष किशन धामी, रजत उप्रेती, राकेश कुमार, त्रिलोचन भट्ट, देवराज, राजेश कुमार, महिपाल वल्दिया,राकेश कुमार सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

To Top