पिथौरागढ़

गुमशुदा व्यक्ति को थाना अस्कोट पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा गहरी खाई से रेस्क्यू कर पहुँचाया हॉस्पिटल


पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 17/09/2021 को थाना अस्कोट में हरी सिंह ने 112 के माध्यम से सूचना दी कि उसके पिताजी शेर सिंह सांय 04.00 बजे बाजार के लिए निकले थे, अभी तक घर नही आये है, जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष है । उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट मोहन चन्द्र पाण्डे मय पुलिस बल के गुमशुदा शेर सिंह उपरोक्त की तलाश की गयी इस दौरान उक्त गुमशुदा व्यक्ति नारायणनगर पैट्रोल पम्प के पास कूढे के ढेर में 100 मीटर नीचे खाई मे घायल अवस्था में गिरे हुए मिले । घटनास्थल पर एसडीआरएफ को रैस्क्यू उपकरणों सहित बुलाया गया । पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र डीडीहाट भिजवाया गया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह अपने घर नारायणनगर से सब्जी लेने मिर्थी गये थे । घायल शेर सिंह उपरोक्त सम्भवत रोड में फिसलने के कारण कूडे में नीचे गिर गये थे। रेस्क्यू टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे, का0 अभिराज, का0 प्रकाश राम, का0 निर्मल किशोर, का0 कुन्दन, का0 प्रकाश राम, होमगार्ड हर सिंह, होमगार्ड पंकज सिंह, तथा एसडीआरएफ टीम मौजूद रही।

To Top