जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद में 20 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्तीं ( टीए) शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस,परिवहन, पूर्ति, नगर पालिका, जिला पंचायत, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, रोडवेज के साथ बैठक करते हुए बाहर से भर्ती में सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, संबंधित को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा बाहर से आने वाले युवा जो भर्ती में शामिल होने जनपद पिथौरागढ़ में आ रहे हैं उन्हें यातायात, यात्री विश्राम, भोजन व्यवस्था आदि सभी की व्यवस्थाएं सुलभ हो इस पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा एवं मंथन किया गया ताकि किसी बात की परेशानी का सामना युवाओ को ना करना पड़े उन्होंने टैक्सी यूनियन ,रोडवेज एव कैमू बस सेवा के सभी यातायात सचालकों को निर्देश दिये है कि यातायात से संबंधित कोई समस्या ना हो पूर्व में ही प्लानिंग बना ले।
उन्होंने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग ना हो इस पर विशेष ध्यान रखे, जिसके लिए एआरटीओ को निरंतर वाहनों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। पूर्ति विभाग को सस्ते दर पर भोजन आदि व्यवस्था, जिला पंचायत नगर पालिका को नैन बसेरा, निकटवर्ती विद्यालय एवं नगर पालिका बारात घर में रहने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं ठंड से बचने के लिए अलाव की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने एवं सार्वजनिक शौचालय के साथ ही अस्थाई शौचालय बनाने, एवं संबंधित समुचित व्यवस्थाओ की जानकारी हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी देने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को सभी व्यवस्थाओं की निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल एवं संबंधित अधिकारी एवं संबंधित व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।