पिथौरागढ़

थाना गंगोलीहाट पुलिस ने चोरी के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार तथा चोरी किया हुआ माल भी किया बरामद

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 08.05.2023 को थाना गंगोलीहाट में 03 लोगों के विरूद्ध सड़क किनारे सरकारी सम्पत्ति चोरी करने के सम्बन्ध में धारा 379/411 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों क्रमशः राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार उर्फ जगदीश कुमार, महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया गया है।

 उक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में श्री अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर उसके भाई सुनील कुमार की हत्या के मामले में अभियोग भी पंजीकृत किया गया है, जिसमें विवेचना प्रचलित है । 

नाम पता अभियुक्तगण-

1-राजेन्द्र प्रसाद पुत्र तुला राम निवासी टिम्टा, गंगोलीहाट उम्र 60 वर्ष ।

2-अजय कुमार उर्फ जगदीश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त ।

3-महेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण राम निवासी श्यामतोली डूनी उम्र 22 वर्ष ।

बरामदा माल- 19 नट बोल्ड मय वासर जो सड़क किनारे एल्यूमीनियम सुरक्षा रैलिंग में लगे होते हैं,  01 एल्यूमीनियम की सुरक्षा रैलिंग सीट,  02 लोहे के पाइप, लोहे के पाइप को काटने वाली आरी, रिंच । चोरी हेतु प्रयुक्त वाहन सं0 UK05CA-0561 को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष गंगोलीहाट उ0नि0 मंगल सिंह,प्रभारी चौकी पनार उ0नि0 हरीश सिंह,अपर उ0नि0 पुष्कर खाती,हे0 का0 प्रकाश शामिल रहे।

To Top