पिथौरागढ़

साइबर सैल एवं फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी का शिकार हुए 02 शिकायतकर्ताओं को चैक के माध्यम से 1,70,000/- रुपये की धनराशि कराई वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के नेतृत्व में साइबर सैल, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट व जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में 1. शिकायतकर्ता आनन्द मोहन प्रकाश निवासी- ग्राम/पो0 दोबांस तह0/जिला पिथौरागढ़ द्वारा एक व्यक्ति को प्रतिमाह 5000/- रु0 लेकर वाहन संचालन हेतु देने तथा बाद में उक्त व्यक्ति द्वारा पैंसे न देने व वाहन वापस मांगने पर वापस न देकर कुल- 1,50,000/- रु0 की धोखाधड़ी करने व विश्वासघात करने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय में दिया गया तथा 2. शिकायतकर्ता श्री अभिषेक रजवार निवासी- ग्राम खड़कूभल्या पिथौरागढ़ द्वारा UPI के माध्यम से गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में 20,000/- रु0 भेजने तथा बैंक व गूगल पे के माध्यम से शिकायत करने पर भी पैंसे वापस न आने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल के नेतृत्व में साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करते हुए वादी व प्रतिवादी से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी की गई तथा बैंक में आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात दोनों शिकायतकर्ताओं के साथ हुई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि क्रमश: 1,50,000/- रु0 व 20,000/- रु0, (कुल- 1,70,000/- रुपये) चैक के माध्यम से उन्हें वापस दिलाये गए। 

शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्ति किया गया। यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें।

पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी साइबर सैल/एफ0एफ0यू0, 2. हेड कानि0 अशोक कुमार-  फाइनेंशियल फॉड यूनिट, 3. हेड कानि0 हेम चन्द्र सिंह- साइबर सैल, 4. कानि0 आनन्द सिंह राणा- फाइनेंशियल फॉड यूनिट, 5. का0 मनोज कुमार- साइबर सैल।

To Top