पिथौरागढ़

फाइनेन्सियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ (FFU) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी/ठगी का शिकार हुए दो व्यक्तियों के खाते में 1,50,000/- रु0 की धनराशि कराई गई वापस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, सुमित पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, साइबर सैल व फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्रॉड तथा अन्य फाइनेंसियल फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में दिनांक- 25.02.2022 व दिनांक- 15.03.2022 को क्रमश: 1. शिकायतकर्ता सरस्वती देवी पत्नी किशोर राम, निवासी- नया बाजार पिथौरागढ़ द्वारा स्वयं की पुत्री को नौकरी में लगाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा 75,000/- रुपये की धोखाधड़ी / ठगी करने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया गया तथा 2. नितिन मलिक पुत्र श्री राजकुमार मलिक, निवासी- गली0नं0-01 रामनगर थाना रुड़की हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र दिया कि एक व्यक्ति द्वारा एयर इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ 75,000/-रुपये  की धोखाधड़ी/ ठगी की गई है।

  पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करने के पश्चात आवश्यक पत्राचार करते हुए दोनों शिकायतकर्ताओं के खाते से ठगी गई सम्पूर्ण धनराशि, क्रमश: 75,000/- 75,000/-रु0, कुल- 1,50,000/- रुपये* उनके खाते में वापस कराई गई। शिकायतकर्ताओं द्वारा फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
 यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें। पुलिस टीम में  म0उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी एफ0एफ0यू0/साइबर सैल, का0 अशोक कुमार- फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट, का0 आनन्द राणा- फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट शामिल रहे।

To Top