पिथौरागढ़– सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए पत्रकारिता कर रहे युवा पत्रकार किशोर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को किशोर की रिहाई के लिए कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल में हाथों में पोस्टर लेकर किशोर की रिहाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया प्रर्दशनकारी छात्रों ने कहा पत्रकार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करना स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए एक बड़ा खतरा है।
प्रदर्शनकारियों ने किशोर को रिहा करने की मांग की है। प्रर्दशनकारियों ने चेतावनी दी है किशोर पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया और तुरन्त रिहाई नहीं की गयी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
प्रर्दशन में नीरज, महेंद्र रावत, सागर, कृष्णा, रवींद्र, गणेश, अमीषा महर, पंकज, नरेंद्र, तरुण, अभिषेक, धीरज, सोनिया, सुनीता, सोनी, प्रकाश, पंकज, गौरव, गौरांग, रजत, सोनाली, दिनेश, मोहित, आशीष, रोहित, वेंकटेश, दिव्यांश, अंजली, मानवी समेत अनेक छात्र युवा शामिल थे।