पिथौरागढ़

बिना अनुमति के लायी जा रही चुनाव प्रचार प्रसार की सामग्री घाट बैरियर में स्टैटिक सर्विलांस टीम ने की जब्त

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी  क्षेत्राधिकारी धारचूला  विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में जनपद के सभी सीमावर्ती बैरियरों में SST व FST टीमों द्वारा सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिना अनुमति व बिना कागजात के किसी भी प्रकार की प्रचार प्रसार की सामग्री परिवहन करने वालों पर सतर्क दृस्टि रखी जा रही है।

जिस क्रम में आज दिनांक 06.02.2022 को स्ट्रैटिक सर्विलांट टीम घाट के प्रभारी  ललित कुमार, उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी घाट व SST टीम द्वारा घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान पानार की ओर से आ रहे वाहन संख्या UK07CB 1984 को रोककर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर भारी मात्रा में चुनाव प्रचार प्रसार की सामग्री रखी हुई थी। टीम प्रभारी द्वारा वाहन चालक अमजद खान पुत्र अनवर खान निवासी मित्रलोक कॉलोनी सैयदवाला देहरादून से वाहन में इतनी भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के सम्बन्ध में अनुमति पत्र दिखाने हेतु कहा गया तो वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति न होना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा उक्त चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में लिया गया। अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

To Top