पिथौरागढ़

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुँचकर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा

पिथौरागढ़: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पिथौरागढ़ पहुंच कर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया! इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने किया गोष्ठी का आयोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के कुमौड़ में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया, उन्होंने बजरंगबली हनुमान से जनपद सहित प्रदेश की खुशहाली व सुख शान्ति की मंगल कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित संत गणों एवं भक्तगणों से बातचीत की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना बुलेटिन पिथौरागढ़ बागेश्वर 23 अगस्त 2021

इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चौपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top