पिथौरागढ़

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद पिथौरागढ़ की SST/ FST टीमें हुई सक्रिय

पिथौरागढ़ – पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जनपद स्तर पर गठित SST (Static Surveillance Teams /स्थैतिक निगरानी टीम) व FST (Flying Squads Team/ उड़न दस्ता) टीमों को सक्रिय किया गया है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


 दिनाँक-09.01. 2022 को पुलिस अधीक्षक द्वारा SST एवं FST टीम में नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0 गणों के साथ वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए दिए तथा पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ एवं धारचूला को समस्त टीमों के कार्यों की समीक्षा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी द्वारा चौकी ऐंचोली, चौकी घाट व चौकी पनार का औचक निरीक्षक करते हुए SST/ FST टीमों में नियुक्त समस्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 182 पोलिंग पार्टियों के 728 मतदान कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण


 पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा सहित जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों व SST/ FST टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत बैरियरों पर चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई तथा सार्वजनिक स्थलों, प्रशासनिक भवनों, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड व वाहनों पर लगे हुए चुनाव प्रचार सम्बन्धी बैनर/पोस्टर व होर्डिंग्स इत्यादि को हटवाया गया।

To Top