पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने , रैश ड्राईविंग , खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद्ध जगह-जगह नाकाबन्दी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सीओ परवेज अली के परवेक्षण में विगत देर रात्री तक चले अभियान के दौरान एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ ने विभिन्न टीमें जिनमे वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि0 जितेन्द्र सोराडी, उ0नि0 कमलेश जोशी, उ0नि0 मनोज जलाल, उ0नि0 ललित डंगवाल, उ0नि0 बबीता टम्टा, उ0नि0 योगेश कुमार आदि अन्य पुलिस फोर्स शामिल थे, शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राईविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 06 बाईक सीज कर थाने में खड़े किये गये। उपरोक्त वाहन चालको के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है।