पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0 पिथौरागढ़ ने 7.22 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी की सीज

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि के मिशन को साकार करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़,नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई किये जाने के क्रम में दिनांक- 18.11.2023 को उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा टकाना स्थित ईदगाह के पास पियाना की तरफ से आ रही एक *स्कूटी संख्या- UK05E-3714 को रोककर चैक किया गया, जिसमें स्कूटी चालक साहिल कुमार पुत्र स्व0 संजय कुमार, निवासी- पियाना थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से 07.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

 टीम द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी सीज की गयी। अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 

एस0ओ0जी0 टीम में शामिल उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0, हेड का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 आनन्द सिंह खनका, का0 गोविन्द रौतेला शामिल रहे।

To Top