पिथौरागढ़

एस0ओ0जी0, चौकी घाट पुलिस/SST ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान 05.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़: वर्ष- 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि के मिशन को साकार करने व आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत चरस, स्मैक, शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्रवाई के क्रम में दिनांक- 14.04.2024 को उ0नि0 मनोज पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम- हेड का0 भूपेन्द्र सिंह रावत, हेड का0 अशोक सिंह बुदियाल, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 आनन्द सिंह खनका एवं उ0नि0 श्री जावेद हसन, चैकी प्रभारी घाट मय स्टैटिक सर्विलांस टीम- वन रक्षक योगेश चन्द्र आर्या व हेड का0 उमेश सती द्वारा संयुक्त रुप से चौकी घाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अक्षय पाटनी पुत्र  पूरन चन्द्र पाटनी, निवासी- पाण्डे गाँव जी0आई0सी0 रोड पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष को कुल 05.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र सोराड़ी, चौकी प्रभारी वड्डा व हमराही व का0 मनोहर कापड़ी द्वारा वड्डा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त कमलेश सिंह उर्फ कमान पुत्र स्व0 गुलाब सिंह, निवासी- लेलू थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 34 वर्ष को होटल/ दुकान की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने पर कुल- 08 बोतल व 24 केन बीयर तथा 08 बोतल व 20 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

To Top