पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने के क्रम में दिनाँक- 27.08.2022 को एस0ओ0जी0 टीम एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग/ छापेमारी करते हुए विशाल मेगा मार्ट से नीचे की ओर परचून एवं चाय की दुकान चलाने वाले अभियुक्त, ओम प्रकाश पुत्र गुमानी राम, निवासी- बिण थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कुल 24 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 हरीश सिंह- प्रभारी एस0ओ0जी0, उ0नि0 संतोष तिवारी – कोतवाली पिथौरागढ़, का0 ध्रुव सिंह- एस0ओ0जी0, का0 गोविन्द सिंह- एस0ओ0जी0, का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0, का0 अशोक बुदियाल- एस0ओ0जी0, का0 गंगा सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़ शामिल रहे।