पिथौरागढ़: सचिव ग्राम्य, कृषि, कृषक कल्याण, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, डेरी डा.बीबीआरसी पुरुषोत्तम जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान यहाँ ग्राम जजुरौली में बड़ी इलाइची कृषिकरण का स्थलीय निरीक्षण कर ग्राम में बड़ी इलाइची की पैदावार की अपार संभावनाओं को देखते हुए ग्राम में बड़ी इलाइची की पैदावार बड़ाने के निर्देश काश्त करो को दिए।
इस दौरान सचिव द्वारा ग्राम जजुरली के भ्रमण के दौरान ग्राम के किसानों, काश्तकरो आदि से उनके सुझाव लिए गए व सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामवासियों द्वारा उनके समक्ष रखी जा रही समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में अधिक से अधिक लोगो को मत्स्य पालन हेतु जागरूक करने और उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सकें। उन्होंने वहा बने मछली तालाबों, साग सब्जी के बागानों, आदि का भी निरीक्षण कर ग्राम के किसानों,काश्तकारों से भेट वार्ता कर जानकारी ली गई। स्थानीय किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र में पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए अधिकारी सौपे गए दायित्व को निर्वहन भली-भांति करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, पीडी डीआरडीए, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा, जिला उद्यान अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकार पंकज जोशी समेत रेखा भंडारी व स्थानीय जनता आदि मौजूद रहे।