पिथौरागढ़– शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ में भारत नेपाल सीमा पर तैनात 55 वीं वाहनीं सशस्त्र सीमा बल ऐंचौली के कार्यवाहक कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में सीमा चौकी बलुवाकोट के कार्य क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज बलुवाकोट में स्थानीय युवाओं को बल मुख्यालय के आदेशानुसार द्वारा चलाये जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बैटमिंटन नैट, फुटबॉल, बॉलीबाल सहित अन्य खेल सामग्री वितरित कर युवाओं को खेल के प्रति जागरूक रहने को कहा।
इस दौरान रविन्द्र कुमार राजेश्वरी ने उपस्थित स्थानीय ग्रामवासियों एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सशस्त्र सशस्त सीमा बल भारत नेपाल सीमा पर प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निर्वहन करने के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के सामाजिक स्तर में सुधार हेतु कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करके हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उप निरीक्षक रतन सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक मनबर सिंह, महाबीर सिंह,सहित सीमा चौकी के जवान एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।