पिथौरागढ़

शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी 67 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 06.02.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, कोतवाली डीडीहाट व थाना थल पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी-


1 पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाते हुए डीडीहाट स्थित माउण्ट व्यू बार एण्ड रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर बिना कागजात के अवैध रुप से रखी हुई विभिन्न मार्का की कुल- 54 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 13 बोतल बीयर बरामद की गई, जिस पर बार संचालक, अभियुक्त प्रकाश कुमार पार्की पुत्र तुलाराम, निवासी- ग्राम वर्ना ऐरी दूनाकोट तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष, को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।


02 एस0ओ0जी0 व थाना थल पुलिस टीम द्वारा मुवानी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रतन सिंह, निवासी- मुवानी थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष, को 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना थल में धारा- 60 (2) आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 


पुलिस टीम में शामिल पुलिस उपाधीक्षक, (ऑप्स) सुमित पाण्डे, उ0नि0 प्रकाश चन्द्र पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0, का0 मनमोहन भण्डारी, का0 संदीप चन्द, का0 भुवन पाण्डे । प्रभारी निरीक्षक कोत0 डीडीहाट, हिमांशु पंत, का0 प्रदीप गिरी, का0 अमित कुमार, थानाध्यक्ष थल, हीरा सिंह डांगी, कानि0 रमेश शर्मा, कानि0 मोहन चन्द्र मौजूद रहे।

To Top