पिथौरागढ़

चंपावत दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

चंपावत– उत्तराखंड के चंपावत जनपद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ह्रदय विदारक घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दे चंपावत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार देर रात टनकपुर से ककनई गांव लौट रही बारातियो से भरी मैक्स वाहन सूखीढांक-डांडा मार्ग पर बूडम के पास 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ व फायर सर्विस की टीमों द्वारा 02 घायलों को रेस्क्यू कर 14 व्यक्तियों के शवों को खाई से निकालकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्रान्तर्गत टनकपुर पंचमुखी धर्मशाला से ककनई गांव लौट रही बारात में वाहन संख्या UK04TA-4712 मैक्स वाहन जो सुखीढांग डांडा मार्ग पर ढेकाढूंगा, बुडम के पास वाहनअनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।  


 सूचना प्राप्त होते ही जनपद चंपावत के थाना टनकपुर, कोतवाली चम्पावत, चौकी चल्थी, थाना रीठा, थाना पाटी, पुलिस लाइन, अग्निशमन केंद्र टनकपुर व लोहाघाट तथा एसडीआरएफ की टीमों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू अभियान में 02 घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट व चम्पावत भेजा गया।  दुर्घटना में मृत लगभग 14 वाहन सवार 07 पुरुष, 05 महिलाऐ व 02 बच्चो के शवों को गहरी खाई से निकालकर मौके पर ही पोस्टमार्टम व पंचायतनामा के लिए भेजा गया।      


घायल के नाम01-प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, उम्र-28 वर्ष, निवासी पाटी, चम्पावत02-त्रिलोक राम पुत्र टीका राम, उम्र-42 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत
मृतक-01- लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह, उम्र-61 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत02-केदार सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र-62 वर्ष, निवासी उपरोक्त03-ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह, उम्र-40 वर्ष, निवासी उपरोक्त04-उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त05-हयात सिंह पुत्र दिवान सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी उपरोक्त06-पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह, उम्र-55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, जनपद नैनीताल07- भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी उपरोक्त।08- पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी ककनई, थाना रीठा, चम्पावत09-बसन्ती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट, उम्र-35 वर्ष, निवासी चम्पावत10-नीलावती पत्नी कुंवर सिंह, उम्र-58 वर्ष, निवासी चोरगलिया, जनपद नैनीताल11-श्याम लाल पुत्र दनी राम, उम्र-50 वर्ष, निवासी डाडा, थाना रीठा12-विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम, उम्र-48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।13-हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह, उम्र-15 वर्ष, निवासी उपरोक्त14-कु0 दिव्यान्शी पुत्र नारायण दत्त भट्ट, उम्र-05 वर्ष, निवासी 

To Top