पिथौरागढ़

थाना थल पुलिस ने अवैध रेता परिवहन करने पर 03 पिकप वाहन किये सीज

पिथौरागढ़ पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला के निर्देशन में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज दिनाँक- 26.02.2022 को थानाध्यक्ष थल, हीरा सिंह डांगी द्वारा मय पुलिस टीम के, थाना क्षेत्रान्तर्गत थल-नाचनी रोड में ग्यूरा बैण्ड पर वाहन चैकिंग के दौरान नाचनी की तरफ से आ रहे पिकप वाहन संख्या- UK05CA-2052 व पिकप UK05CA-1302 तथा थल नाचनी रोड में ससखेत के पास वाहन पिकप सं0 UK05CA-1883 को रोककर चैक किया गया।


 जिसमें वाहन चालक कमल चन्द पुत्र हरीश चन्द निवासी पतेत तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़ और होशियार सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी टोपरा धार तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़ भगवान सिंह खोलिया पुत्र इन्द्र सिंह निवासी मल्ला ढूंगा तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा बिना वैध कागजात / बिना रमन्ने के अवैध रुप से रेता परिवहन कर ले जाया जा रहा था, जिस पर उपरोक्त तीनों वाहनों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0 व एम वी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष थल, हीरा सिंह डांगी, का0 रमेश शर्मा,का0 सुन्दर कोहली मौजूद रहे।

To Top