पिथौरागढ़

शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले 18 अभियुक्तों पर पिथौरागढ़ पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में कुल- 18 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़,लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम- 1986 (गैंगस्टर अधिनियम), के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

नाम/पता अभियुक्त गण:

1- जगदीश पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी सिमलगैर पिथौरागढ़,

2- भुवन चन्द्र जोशी पुत्र लीलाधर जोशी निवासी पाण्डेगांव पिथौरागढ़,

3- प्रकाश चन्द्र जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी चण्डाक पिथौरागढ़,

4- धर्मेश जोशी पुत्र भवानी दत्त जोशी निवासी भदेलवाड़ा पिथौरागढ़,

5- जगदीश बोरा पुत्र जीवन सिंह निवासी लिंक रोड पिथौरागढ़,

6- तनुजा जोशी पुत्र जगदीश पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौराढ़,

7- ललित पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़,

8- कमलेश बल्दिया पुत्र गोविन्द बल्दिया निवासी आठगांव शिलिंग पिथौरागढ़,

9- प्रकाश उपाध्याय पुत्र भुवन चन्द्र निवासी रजगौड़, भातड़ थल पिथौरागढ़,

10- सन्तोष कुमार पुत्र मोहन राम निवासी गैठना, जाजरदेवल पिथौरागढ़,

11- कमलेश बोरा पुत्र जीवन सिंह निवासी कमस्यारी डीडीहाट पिथौरागढ़,

12- पंकज शर्मा पुत्र गरीबन शर्मा निवाशी खड़कोट पिथौरागढ़,

13- केवलानन्द पुनेठा पुत्र हरिदत्त पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़,

14- माधुरी गहलोत पत्नी प्रशान्त कुमार निवासी दारापुर भागियावाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश,

15- भूपेश चन्द्र पुनेठा पुत्र धीरेन्द्र चन्द्र पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़,

16- दिगम्बर पुनेठा पुत्र केवलानन्द पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़,

17- चन्द्र प्रकाश पुनेठा पुत्र सदानन्द पुनेठा निवासी सिलपाटा पिथौरागढ़,

18- दीवान सिंह कठायत पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी न्यू सेरा पिथौरागढ़।

अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास

       अभियुक्त गणों द्वारा एक संगठित गिरोह तैयार कर असंवैधानिक रुप से लोगों को शेयर मार्केट मे पैसा लगाने व अत्यधिक मुनाफा अर्जित करने का प्रलोभन देकर एवं धोखाधड़ी कर लोगों के करोड़ों रुपये हड़प कर अवैध धनोपार्जन/आर्थिक लाभ अर्जित करना। अभियुक्त गणों के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामलों में कोतवाली पिथौरागढ़ सहित अन्य थानों में भी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।

To Top