पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 07 तोला सोना व 5050 रु0 नकद सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने विगत दिनों सरस्वती विहार कॉलोनी (निकट पियाना) एवं कुजौली क्षेत्र में हुई चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि विगत दिनों कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी थी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते हमें संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का विवरण- प्रथम घटना- दिनांक 06.09.2024 को शिकायतकर्ता हरिप्रिया खाती, निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी (निकट पियाना) द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, दिनांक- 31.08.2024 की रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर 40,000/- रु0 नकद व 01 सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई है।

दूसरी घटना:- इसी क्रम में दिनांक- 06.09.2024 को शिकायतकर्ता विशाल कफलिया, निवासी ग्राम व पोस्ट चमू जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- कुजौली पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, दिनांक- 05.09.2024 की रात्रि में वह अपनी माताजी के साथ पड़ोस में रिश्तेदारी में गये हुए थे, देर रात्रि में अपने किराये के मकान कुजौली में वापस आने पर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखा हुआ एक बॉक्स जिसमें सोने के जेवरात क्रमश: एक जोड़ी पौंजी, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक जन्तर व 01 तोला सोने का टुकड़ा था, चोरी कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ गंगोलीहाट के डेसुली में दूसरे अमृत सरोवर का कार्य प्रारम्भ

विधिक कार्यवाही- उपरोक्त दोनों तहरीरों के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 305 बीएनएस के तहत दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गए। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमें गठित की गयी । दिनांक 07.09.2024 को पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए एवं घटनास्थल के आस-पास करीब 02 किमी0 तक के सी0सी0टी0वी0 फुटेज खंगाले गए।

यह भी पढ़ें 👉  32 लाख रूपये से अधिक का गबन करने वाली महिला पोस्टमास्टर को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पुलिस टीम के अथक प्रयास व दिन रात की कड़ी मेहनत के फलस्वरुप उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चण्डाक रोड गैस गोदाम तिराहे के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

अभियुक्त गणों के कब्जे से बरामद माल:- उक्त दोनों अभियुक्त गणों के कब्जे से दिनांक- 05.09.2024 की रात्रि में चोरी किये गए जेवरात क्रमश: एक जोड़ी पौंजी, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, एक अदद कान का झुमका टूटा हुआ व एक अदद सोने का टुकड़ा (लगभग 07 तोला सोना) तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या- UK05D 9290 बरामद हुई। अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल- 5050 रु0 भी बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त धनराशि उनके द्वारा दिनांक- 31.08.2024 की रात्रि में सरस्वती विहार कॉलोनी से चोरी किये गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए मुख्य सचिव को निर्देश — नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए  ठोस रणनीति बनाएं

1- अजय कोहली पुत्र प्रेम राम, निवासी- बिण स्कूल के नीचे, जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष, मूल निवासी- सिरोली सिनखोली कनालीछीना जिला पिथौरागढ़।

2- करन कुमार पुत्र स्व0 जनक राम, निवासी- सिनेमालाईन पिथौरागढ़ उम्र- 21 वर्ष, मूल निवासी- बजांग द्यूलिक नेपाल।

अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास- अभियुक्त अजय कोहली उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 380/457/411 आई0पी0सी0 के तहत 05 अभियोग पंजीकृत हैं तथा 01 अभियोग धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी दर्ज है। अभियुक्त करन कुमार के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

चोरी का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, लित मोहन जोशी, वरिष्ठ उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट, उ0नि0 बसन्त बल्लभ पंत, उ0नि0 कमलेश चन्द्र जोशी,अपर उ0नि0 भुवन आर्या, अपर उ0नि0 मौ0 आकिल सिद्धकी, हेड का0 नन्दन सिंह, हेड का0 छत्तर सिंह बोहरा, का0 गौरव सिंह, का0 होशियार सिंह, का0 पंकज पंगरिया,एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम हेड का0 हेम चन्द्र, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 सोनू कार्की,का0 कमल तुलेरा शामिल रहे।

To Top