पिथौरागढ़

लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर काफी लम्बे समय से फरार चल रहे 10-10 हजार के दो ईनामी अपराधियों को पिथौरागढ़ पुलिस ने हरियाणा एवं बागेश्वर से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में वांछित, मफरुर तथा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एस0ओ0जी0/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में काफी लम्बे समय से फरार चल रहे 10-10 हजार के दो ईनामी अपराधियों को गुड़गाँव हरियाणा एवं बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया, जिनमें क्रमश:-

1. दिनांक- 17.02.2013 को वादी श्री गोविन्द सिंह सौन, निवासी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त निश्चल जैन पुत्र पी0के0 जैन, निवासी- प्रबन्धक निदेशक एम0जे0 स्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बी0/132 फेस-1 ओगला इन्डस्ट्रीज एरिया नई दिल्ली, के विरुद्ध वादी के साथ ठेकेदारी निर्माण कार्यों की सामग्री हेतु 8,05000/- रु0 (आठ लाख पाँच हजार रु0) लेने व सामान न देकर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में धारा- 406/420 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रु0 का ईनाम घोषित किया गया था। जिस पर उ0नि0 शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर/सर्विलांस की मदद से ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी/दबिश देकर दिनांक- 13.01.2023 को अभियुक्त निश्चल जैन पुत्र पी0के0 जैन, निवासी- प्रबन्धक निदेशक एम0जे0 स्ट्रेक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बी0/132 फेस-1 ओगला इन्डस्ट्रीज एरिया नई दिल्ली, हाल पता- 10 अलीपुर रोड प्लॉट नं0-09 दिल्ली, थाना- 54 सिविल लाइन्स नई दिल्ली, को सैक्टर-47, मकान नं0- A-49 गुड़गाँव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। 

2. दिनाँक- 04/01/2022 को शिकायतकर्ता श्री जोगा सिंह, के0डी0 जोशी व अन्य ग्रामवासी/किसान मेलढुंगरी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त मनोज नैनवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर एडनेस ऑर्गेनिक्स इण्डिया प्रा0 लि0 के विरुद्ध लगभग 147 किसानों को प्रलोभन देकर किसानों के खेतों में फ्री में सोलर फेन्सिंग करने का वादा करके कृषि / पशुपालन के नाम पर लगभग 5,76,325/- (पांच लाख छिहत्तर हजार तीन सौ पच्चीस रु0) रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक- 24.01.2022 को अभियुक्त मनोज नैनवाल पुत्र हरीश दत्त नैनवाल, निवासी- दुर्गापुरी लखनपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल, को विकासपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसी क्रम में विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त अजय कुमार का नाम प्रकाश में आया, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिस पर उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर/सर्विलांस की मदद से ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी/दबिश देकर दिनांक- 13.01.2023 को अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राजेन्द्र राम, निवासी- बजेटी, थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, को भराड़ी टैक्सी स्टैण्ड बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में  उ0नि0 शंकर सिंह रावत, कोत0 पिथौरागढ़, उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, प्रभारी एस0ओ0जी0, हेड का0 बलवन्त सिंह- कोत0 पिथौ0,  का0 राजू पुरी- कोत0 पिथौ0, का0 सतेन्द्र सुयाल- एस0ओ0जी0, उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक, कानि0 गौरव सिंह- कोत0 पिथौरागढ़,उ0नि0 मनोज पाण्डे- प्रभारी साइबर सैल, हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 विपिन ओली, का0 मनोज कुमार शामिल रहे।

To Top