पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ 10 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान रेखा यादव के सख्त निर्देश और क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना और माफियाओं की गतिविधियों को जड़ से खत्म करना है।

एसएचओ कोतवाली धारचुला  विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम अ0उ0नि0 बिशन सिंह, हे0का0 आन सिंह, का0 महेश बोरा, का0 महेश बोरा,का0 कमलैश राम , का0 मोहित भाकुनी, आर्मी तिराहा धारचूला पर चेकिंग अभियान के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस ने अभियुक्त आदित्य नबियाल पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम नाबी धारचूला और प्रियान्शु नबियाल पुत्र नन्दन सिंह नबियाल निवासी अनवर चौक धारचूला को गिरफ्तार किया। अभियुक्तो के पास से कुल 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इसके साथ ही, अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक बुलेरो कैम्पर को भी जब्त किया गया है।

अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली धारचुला पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी रेखा यादव ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार के अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। पिथौरागढ़ जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

To Top