पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने मथुरा से हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर, दिया 41(क) Crpc का नोटिस

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 20.12.2022 को वादी हरि सिंह, निवासी थल द्वारा थाना थल में तहरीर दी गई थी कि दिनांक- 08/09/2022 को एक अज्ञात फोन नम्बर से उन्हें कॉल आया, जिसने अपना नाम मनोज बताया। मनोज नाम का व्यक्ति वादी के घर में पूर्व में काम कर चुका है, जिस कारण वादी द्वारा मनोज को अपना परिचित समझकर उसके बैंक खाते में 99,000/- रु0 गूगल पे के माध्यम से भेज दिए गए तथा दिनांक- 09.09.2022 को जब वादी द्वारा अपने पैंसे वापस मांगे गए तो उसने फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गई।

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 420 भादवि व 66D IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। जिस पर उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी ओगला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी कर साइबर सैल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन आदि पता करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त शब्बीर पुत्र शमशेर, निवासी- देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा को आज दिनांक- 13.01.2023 को पुलिस हिरासत में लेकर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 को नोटिस दिया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।      

नाम/पता अभियुक्त- शब्बीर पुत्र शमशेर, निवासी- देवसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा।

पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल कुमार- चौकी प्रभारी ओगला, उ0नि0 मनोज पाण्डे- प्रभारी साइबर सैल, हेड का0 हेम चन्द्र सिंह- साइबर सैल,  का0 नयन गोयल- थाना अस्कोट, का0 विपिन ओली- साइबर सैल, का0 मनोज कुमार- साइबर सैल शामिल रहे।

To Top