पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने महिला ठग को साइबर सैल की मदद से मेघायल से किया गिरफ्तार

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 18.01.2023 को तेजल कुमारी द्वारा थाना जाजररदेवल में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने फेसबुक के जरिये विदेशी मित्र बनकर उनके किताबें व अन्य गिफ्ट भेजने के नाम पर 45000/-रूपयों की ठगी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 420 IPC व 66D IT ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थाना जाजरदेवल पुलिस व एसओजी टीम ने उक्त मामले में प्रकाश में आयी महिला अभियुक्ता इबारिसुक पत्नी विल्लई निवासी मावलई थाना मावलई जिला पूर्वी खासी हिल शिलॉंग को साईबर सैल की मदद से दिनांक 19.06.2023 को मेघालय में गिरफ्तार कर धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद पिथौरागढ़ में वार्षिक जिला योजना की बैठक हुई सम्पन्न

उक्त अभियुक्ता को समय से पिथौरागढ़ पुलिस/ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी। पुलिस टीम में उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट- थानाध्यक्ष जाजरदेवल,हे0 का0 भुपेन्द्र कुमार- एसओजी,का0 जितेन्द्र कुमार –एसओजी,म0 का0 तनुजा कुमारी

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस विभाग की मासिक गोष्ठी में लिए गए अहम फैसले सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

साईबर सैल टीमनिरीक्षक चंचल शर्मा- प्रभारी साईबर सैल,उ0नि0 मनोज पाण्डेय,उ0नि0 पंकज तिवारी,का0 विपिन ओली,का0 मनोज कुमार शामिल रहे।

To Top