पिथौरागढ़

KBC कॉन्टेस्ट में लाखों रुपये की लॉटरी लगने का लालच देकर 28 लाख रुपये हड़पने वाले एक और साइबर ठग को पिथौरागढ़ पुलिस ने ऋषिकेश, देहरादून से धर दबोचा

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 04.01.2023 को शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह कार्की, निवासी- बनकोट, गणाई गंगोली, बेरीनाग द्वारा थाना बेरीनाग में तहरीर दी गई थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें KBC में 25,00000/- रु0 (पच्चीस लाख रुपये) की लॉटरी लगने के नाम पर कुल- 28,00000/- रु0 (अठ्ठाईस लाख रुपये) की ठगी कर ली गई है।

वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 हरीश पुरी, चौकी प्रभारी चौकोड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में पूर्व में ही साइबर सैल की मदद से प्रकाश में आये अभियुक्त- एस0के0 अफरोज अली पुत्र एस0के0 कमर अली उम्र- 26 वर्ष, निवासी- मिर्जा पटना गुआलसिंह केन्द्रपारा, ठाकुरपटना उड़ीसा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अभियुक्त की पत्नी अजमेरी खानम, निवासी उपरोक्त को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया जा चुका है।

अभियुक्त गणों से पूछताछ के आधार पर उक्त प्रकरण में एक अन्य अभियुक्त अल्ताफ अली वारसी पुत्र असगर अली वारसी उम्र- 26 वर्ष, निवासी- चतुरसिला खुन्ता मयूरभंज केन्द्रपारा उड़ीसा का नाम भी प्रकाश में आया था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सैल/एस0ओ0जी0 की मदद से गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए अभियुक्त अल्ताफ अली वारसी उपरोक्त को ऋषिकेश, देहरादून से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उ0नि0 हरीश पुरी- चौकी प्रभारी चौकोड़ी मय टीम साइबर/एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम उ0नि0  मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, उ0नि0  हेम चन्द्र तिवारी- प्रभारी एस0ओ0जी0 2. का0 मनोज कुमार,  का0 कमल तुलेरा शामिल रहे।

To Top