पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने अंग्रेजी/कच्ची शराब व बीयर के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 02 वाहन सीज, 02 अभियुक्त फरार, तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने में 01 व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा व क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 01.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लिन्ठ्यूड़ा मैदान को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त सुनील लुहार पुत्र प्रेम लुहार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पालिका मल्लादेई जिला बैतड़ी नेपाल को स्कूटी संख्या UK05D-7002 में  46 पव्वे MC Dowells व 48 पव्वे 8pm के साथ गिरफ्तार किया तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विषाड़ तिराहे पर मो0सा0 संख्या UA 05-5935 में कुल 9 बोतल बरमुडा रम व 45 केन बीयर की बोतलें बरामद हुई। उक्त मोटर साइकिल में दो व्यक्ति सवार थे जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये ।  उपरोक्त दोनों फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है । उक्त दोनों वाहनों को सीज किया गया।

 इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना गंगोलीहाट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डमडै बाजार के पास अभियुक्त नारायण राम पुत्र गोविन्द राम निवासी डमडै, चौनाला पिथौरागढ़ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार  किया गया।

 उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध क्रमशः कोतवाली पिथौरागढ़ व थाना गंगोलीहाट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये । इसी क्रम में अनिल सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी किरगांव ऐचोली को हल्ला-गुल्ला, गाली गलौच कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उ० नि० मेघा शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली पिथौरागढ़- उ0नि0 प्रदीप कुमार, उ0नि0 राकेश राय, का0 होशियार सिंह, का0 सुरेश बोहरा का0 महेन्द्र सिंह, थाना गंगोलीहाट- म0 उ0नि0 नीमल मेहरा, का0 प्रकाश चन्द्र, का0 राहुल रावत।

To Top