पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक- 30.01.2024 को जिला बाल कल्याण समिति पिथौरागढ़ द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी गई थी कि, एक नाबालिग बालिका उम्र- 11 वर्ष, जो बालिका गृह कार्ड संस्था, जाखनी में रह रही थी, जिसकी काउन्सलिंग कराने पर बालिका द्वारा बताया गया कि उसका शारीरिक शोषण हुआ है। मामले की जाँच कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई।
तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में अभियुक्त कमल बोरा व नरी बोरा के विरुद्ध धारा- 376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना महिला उ0नि0 आरती द्वारा सम्पादित की जा रही है।
उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्तगमों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। जिस पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक- 04.02.2024 को दोनों अभियुक्तगणों क्रमश: 1. कमल सिंह उर्फ कमल बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- ग्राम असेड़ी थाना लोहाघाट जिला चम्पावत, मूल पता ग्राम अस्कोडा रारीखूटी थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 19 वर्ष को उसके मूल निवास ग्राम असेड़ी थाना लोहाघाट, चम्पावत से तथा 2. नरेन्द्र सिंह उर्फ नही बोरा पुत्र होशियार सिंह, निवासी- ग्राम खड़कोली पोस्ट राड़ीखूटी थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष को जूलीकोट बैण्ड गंगोलीहाट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, मंगल सिंह, उ0नि0 आरती, कोत0 पिथौरागढ़ (विवेचक), हेड का0 राजेन्द्र चन्द, हेड का0 देश दीपक धौनी, हेड का0 मनोज भट्ट, हेड का0 राजपाल सिंह। शामिल रहे।