पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ घाट राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुला

   

 पिथौरागढ़– घाट राष्ट्रीय राजमार्ग जो भारी बारिश के कारण यातायात हेतु बन्द हो गया था, आज गुरुवार देर सायं यह मार्ग यातायात हेतु लगातार  रात-दिन कार्य करते हुए खोल दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लागातार स्वयं मौके पर पंहुचकर मार्ग को खोले जाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। एन एच द्वारा जगह-जगह बन्द मार्ग को खोले जाने हेतु अतिरिक्त मशीनों के साथ ही मैन पॉवर लगाए गए थे। गुरुवार को सड़क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा एन एच के अधिकारी व कॉन्ट्रेक्टर प्रकाश जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  थाना बेरीनाग पुलिस, अर्द्धसैनिक बल (एस.एस.बी.) व तहसील प्रशासन ने बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत निकाला फ्लैग मार्च, जनता को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की गई
To Top