पिथौरागढ़: अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित जिला सभागार में राज्य स्थापना दिवस और लखपति दीदी मेला आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर 2022 को राज्य स्थापना दिवस और “लखपति दीदी मेले” का आयोजन सिमलगैर स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा।
उक्त मेले के दौरान एनआरएलएम के अंतर्गत लखपति दीदी सम्मान, मनरेगा के अंतर्गत आजीविका पैकेज लाभार्थियों का सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चैक, चाबी एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही डीडीयूजीकेवाई के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रशिक्षण किट का भी वितरण किया जाएगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे अंडर 15 क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा, जिसके नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ को और प्रातः 8:30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसके नोडल मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ को बनाया गया है। रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले “लखपति दीदी मेला” में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे।
उक्त बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जल संस्थान, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि अन्य विभागों के विभागाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।