पिथौरागढ़

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर थाना कनालीछीना पुलिस ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल कनालीछीना के छात्र/छात्राओं के साथ नशा मुक्ति के सम्बन्ध में बाजार क्षेत्रान्तर्गत निकाली जागरुकता रैली

पुलिस मीडिया सैल से प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनाँक- 31.05.2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष कनालीछीना, जावेद हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल कनालीछीना के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ संयुक्त रुप से कनालीछीना बाजार क्षेत्रान्तर्गत नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकालते हुए आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशा न करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों, बाल अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

वर्तमान में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए समस्त छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों को बाल भिक्षावृत्ति को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों के विरुद्ध होने वाली वैधानिक कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।

To Top