पिथौरागढ़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ सहदेव सिंह द्वारा जिला कारागार का किया स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़: बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ सहदेव सिंह द्वारा अपराह्न में जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला कारागार पहुंचने पर मा0 न्यायाधीश श्री सिंह को पुलिस जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑर्नर की सलामी दी गयी। तत्पश्चात् जिला न्यायाधीश द्वारा बंदीगृह में कैदियों से मुलाकात कर उनसे उनका हालचाल जाना गया।

निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश ने कारागार में बंदी कुल 84 कैदियों जिनमें 70 पुरूष कैदी व 14 महिला कैदियों से मुलाकात कर उनसे कारागार में मिलने वाले भोजन, स्वास्थ्य सुविधा व अन्य के बारे में जानकारी ली गयी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पुलिस विभाग के अधिकारियों को कैदियों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही बीमार कैदियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान  जिला जज द्वारा पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारियों से कारागार की कैदियों को रखे जाने की क्षमता व कारागार में बने बैरक में रखे जाने वाले कैदियों की जानकारी आदि के संबंध में भी जानकारी ली गयी।

निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी डा0 आशाीष चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

To Top