पिथौरागढ़

अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होगी ऑनलाइन कार्यवाही

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशों के अनुपालन में जनपद पिथौरागढ़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध Uttarakhand-Traffic Eyes App के माध्यम से ई-चालान की कार्यवाही शुरु की जा चुकी है। जिस क्रम में आज दिनाँक- 23.08.2021 को Uttarakhand-Traffic Eyes App से जनता द्वारा की गई ऑनलाईन शिकायतों के आधार पर यातायात उ0नि0 दरबान सिंह मेहता द्वारा नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 04 वाहनों के विरुद्ध तथा बिना हैलमेट के वाहन चलाने पर 01 वाहन/वाहन चालक के विरुद्ध Uttarakhand-Traffic Eyes App के माध्यम से ई-चालान की कार्यवाही की गई ।

  यदि आपके आस-पास भी कोई व्यक्ति यायातात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है (जैसे कि नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना, बिना हैलमेट के दोपहिया वाहन चलाना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाना, ओवरलोडिंग आदि) तो तुरंत Uttarakhand-Traffic Eyes App के माध्यम से ऑनलाईन उसकी सूचना सम्बन्धित जनपद पुलिस को दें ताकि उक्त वाहन /वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम/पता गोपनीय रखा जाएगा।

To Top