पिथौरागढ़

नेहरू युवा केंद्र ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह


पिथौरागढ़– नेहरू युवा केंद्र पिथौरागढ़ में 1 नवंबर तक पूरे जिले में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को सतर्कता के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत और इस देश के भविष्य में युवाओं की भूमिका के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा आरटीआई अधिनियम, व्हिसल ब्लोअर अधिनियम और केंद्रीय सतर्कता आयोग के पीएसपीएसडीए अधिनियम के प्रति युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। युवा मंडलों के लिए सभी 8 विकासखंडों में युवा स्वयंसेवकों द्वारा स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

To Top