पिथौरागढ़

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मासिक गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पिथौरागढ़– आज दिनाँक-13.08.2021 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पिथौरागढ़ स्थित सभागार में मासिक सैनिक सम्मेलन  अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों प्रभारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये 


सर्वप्रथम विगत सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा-निर्देश की अध्यावधिक स्थिति की समीक्षा की गयी एवं गोष्ठी के दौरान रखी गयी समस्याओं का उचित निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । समस्त पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया कि 4600 ग्रेड पे के सम्बन्ध में शासन स्तर से कार्यवाही चल रही है, जिसमें पुलिस कर्मियों के हित में फैसला लिया जायेगा, सभी कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस मुख्यालय इस प्रयोजन हेतु निरन्तर प्रयासरत है, शीघ्र ही इस सम्बन्ध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे । सभी कर्मी संयम बनाये रखें तथा अपने परिजनों को भी इस बारे में आश्वस्त करें, कोई कर्मी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो तथा प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा हों।


 सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सीएलजी सदस्यों की समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन करें तथा क्षेत्र में होने वाले समस्याओं सुझावों का आदान प्रदान करें तथा समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें । 
 जनपद में बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों के शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही करें, फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेजों को बनाने वालों को चिन्हित कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें । 


 अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, खनन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें। सम्मन,वारण्ट, नोटिस आदि की अधिक से अधिक तामील करायी जाय।


विवेचनाधीन अभियोगों  पार्ट पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने थाने में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।


 इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ITBP, SSB के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से गोष्ठी की गयी, गोष्ठी में जनपद पिथौरागढ़ से लगी हुई सीमाओं, भारत-चीन, भारत-नेपाल सीमा से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा की गयी। सीमाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस, ITBP, SSB द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इस प्रकार की बैठक मासिक रुप से आयोजित किये जाएंगे । गोष्ठी के दौरान आपसी सामन्जस्य को बढ़ाने के मुद्दों, सीमा गतिविधियों आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक विचार विमर्स किया गया। 

इसके अतिरिक्त उपरोक्त गेाष्ठी सम्मेलन में सेनानायक  ITBP महेन्द्र प्रताप, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट विनोद कुमार थापा, उपसेनानायक ITBP अविनाश कुमार,  सहायक सेनानायक SSB अभ्युदय सोलंकी, आशीष सिंह चौहान SSB, परमजीत सिंह SSB, ललित मोहन IB, विपिन कुमार ITBP, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, निरीक्षक LIU  के0एस0मेहता, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, वाचक चन्दन सिंह, प्रधान लिपिक नन्दन सिंह राठौड़, एकाउन्टेन्ट भगवती प्रसाद उप्रेती के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

To Top