पिथौरागढ़

समस्याओं को लेकर डीएम से मिले विधायक महर

पिथौरागढ़: सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ से 15 चिकित्सकों के स्थानांतरण मामले में विधायक मयूख महर ने आज जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की और उनसे कहा कि पहले ही चिकित्सकों की समस्या झेल रहे जिले में 15 चिकित्सकों के स्थानांतरण से समस्या गंभीर हो जाएगी उन्होंने बगैर प्रतिस्थानी के चिकित्सकों को कार्य मुक्त न करने को कहा।

 विधायक महर ने देव सिंह मैदान के लिए स्वीकृत 1.50 करोड रुपए से होने वाले कार्यों को लेकर भी जिलाधिकारी से चर्चा की और आशंका जताई कि इस धनराशि की बंदर बांट हो सकती है। उन्होंने मैदान में इस धनराशि से दर्शक दीर्घा, बास्केट बाल, वॉलीबॉल मैदान और बॉक्सिंग रिंग लगाने के साथ ही मैदान को ठीक कराए जाने के लिए अपनी राय दी

यह भी पढ़ें 👉  निवेश के नाम पर लोगों से लगभग 55 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 50 हजार के इनामी/ वांटेड अभियुक्त ललित पुनेठा को पिथौरागढ़ पुलिस ने मुम्बई से किया गिरफ्तार

विधायक ने बाद में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा और जिला चिकित्सालय जाकर प्रमुख चिकित्साधीक्षक जेएस नबियाल के सम्मुख समस्याएं रखी और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर, महेंद्र लूंठी, महेश मखौलिया, भुवन पांडे,त्रिलोक महर,दीपक लूंठी, गजेंद्र बिष्ट, देवेंद्र कन्याल, गौरव महर, निखिल ऐरी, प्रकाश देवली,शिवम पंत,गिरीश भट,संजय कुमार, धीरज, करन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ बैठक कर बताई प्राथमिकता

पिथौरागढ़: सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ से 15 चिकित्सकों के स्थानांतरण मामले में विधायक मयूख महर ने आज जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की और उनसे कहा कि पहले ही चिकित्सकों की समस्या झेल रहे जिले में 15 चिकित्सकों के स्थानांतरण से समस्या गंभीर हो जाएगी उन्होंने बगैर प्रतिस्थानी के चिकित्सकों को कार्य मुक्त न करने को कहा।

विधायक महर ने देव सिंह मैदान के लिए स्वीकृत 1.50 करोड रुपए से होने वाले कार्यों को लेकर भी जिलाधिकारी से चर्चा की और आशंका जताई कि इस धनराशि की बंदर बांट हो सकती है। उन्होंने मैदान में इस धनराशि से दर्शक दीर्घा, बास्केट बाल, वॉलीबॉल मैदान और बॉक्सिंग रिंग लगाने के साथ ही मैदान को ठीक कराए जाने के लिए अपनी राय दी

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ होली कमेटी ने बैठक कर नशामुक्त होली करने का लिया निर्णय

विधायक ने बाद में उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा और जिला चिकित्सालय जाकर प्रमुख चिकित्साधीक्षक जेएस नबियाल के सम्मुख समस्याएं रखी और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर, महेंद्र लूंठी, महेश मखौलिया, भुवन पांडे,त्रिलोक महर,दीपक लूंठी, गजेंद्र बिष्ट, देवेंद्र कन्याल, गौरव महर, निखिल ऐरी, प्रकाश देवली,शिवम पंत,गिरीश भट,संजय कुमार, धीरज, करन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

To Top